वडोदरा फायर ब्रिगेड का पानी टैंकर पलटा, ड्राइवर भागा, लोगों ने सब ऑफिसर को पकड़ा

वडोदरा शहर में हादसे रुक नहीं रहे हैं, यह वाक्य बहुत पहले लिखा जा चुका है। आज एक और हादसा सामने आया है. जिसमें सरकारी गाड़ी को गलत तरीके से चलाने से लोगों की जान खतरे में पड़ने से हादसा हो गया. इस घटना का विवरण यह है कि, वडोदरा शहर के दाभोई रिंग रोड पर वडोदरा फायर ब्रिगेड का पानी से भरा टैंकर बीच सड़क पर पलटने से हादसा हो गया. जिसमें फायर ब्रिगेड के एक टैंकर चालक ने भी एक वाहन को टक्कर मार दी स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इसे ले लिया गया है. इस दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड ड्राइवर कृष्ण पटेल नशे की हालत में था ऐसा लोगो का कहना था.

मिली जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की इस गाड़ी को घर्रावाड़ी स्टेशन से टेस्टिंग के लिए ले जाया गया था. ड्राइवर और उप-अधिकारी दोनों घर्रावाड़ी से चले गए. हादसा तेवा के दाभोई रिंग रोड स्थित नरेशनगर के पास टर्न लेते समय हुआ.

दुर्घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर कृष्ण पटेल मौके से भाग गया, लेकिन गुस्साई भीड़ ने सब फायर ऑफिसर जस्मीन पटेल को पकड़ लिया और दुकान में बैठा लिया. घटना की जानकारी स्थानीय फायर स्टेशन अधिकारी को देने के बाद अग्निशमन अधिकारी अमित चौधरी मौके पर पहुंचे. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू की थी.

Advertisements
Advertisement