वडोदरा में रविवार को लिंग हिंसा और स्टॉप रेप कॉज जागरूकता के लिए गुजरात मोटरसाइकिल राइडर्स एसोसिएशन (जीएमआरए) ने बाइक रैली निकाली. पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गेहलोत साहब एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज निनाना साहब नाओ ई. चा नोडल अधिकारी, एसएच- टीम एवं सहायक पुलिस आयुक्त, महिला सेल डॉ. बीबी पटेल एवं POSE एस.एन. परमार नाओ के दिशा निर्देश पर बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्देश्य लैंगिक हिंसा को रोकना और दुष्कर्म के प्रति जागरूकता फैलाना था. ये रैली रात्रि बाजार और पंड्या ब्रिज से शुरू हुई और इसका समापन अटल ब्रिज से नवलखी मैदान तक हुआ.
इस रैली में वडोदरा शहर में कार्यरत ‘शी’ टीम की महिला कर्मचारी भी शामिल हुईं. सदर रैली को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गेहलोत ने रवाना किया. सदर रैली में वडोदरा शहर के लगभग 130 मोटरसाइकिल सवारों और वडोदरा सिटी पुलिस की ‘शी’ टीम की 20 महिला अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया और कुल 150 से अधिक बाइक सवारों ने भाग लिया. सदर रैली के अंत में, गुजरात मोटरसाइकिल राइडर्स एसोसिएशन (जीएमआरए) ने राजपथ होटल में सभी भाग लेने वाले मोटरसाइकिल सवारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025