Vayam Bharat

वडोदरा: मंत्री भानुबेन बाबरिया ने संकल्पभूमि स्मारक के कार्य की समीक्षा की

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने सर्किट हाउस वडोदरा में चल रहे संकल्पभूमि स्मारक के कार्य की उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुनयना तोमर, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के निदेशक श्री रचित राज, महापौर श्रीमती पिंकीबेन सोनी, विधायक श्री चैतन्यभाई देसाई, जिला कलक्टर श्री बिजल शाह विशेष रूप से उपस्थित थे.

Advertisement

मंत्री भानुबेन बाबरिया ने इस बात पर जोर दिया कि वडोदरा में नवनिर्मित डॉ. बीआर अंबेडकर स्मारक में संरचनात्मक डिजाइन सहित प्रगति पर सभी कार्य गुणवत्ता के साथ और समय सीमा के भीतर पूरे किए जाने चाहिए.

संकल्प भूमि स्मारक पर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन परिचय की फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है, ताकि लोग इसे देख सकें. उन्होंने प्रगति मूलक कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के प्रयास करने हेतु आवश्यक निर्देश के साथ मार्गदर्शन भी दिया. बैठक के बाद मंत्रियों और अधिकारियों ने संकल्पभूमि स्मारक का दौरा किया. संकल्पभूमि स्मारक के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए. इस बैठक में वडोदरा विशेषज्ञ समिति के सदस्य, वास्तुकार, सड़क और भवन के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे.

Advertisements