Vayam Bharat

वडोदरा: समाज के लोग जुटे, राजपूत समाज ने की पुरूषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग, नहीं तो बीजेपी को होगा नुकसान

राजकोट लोकसभा सीट से उम्मीदवार पुरूषोत्तम रूपाला द्वारा क्षत्रिय समाज के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के विरोध में पूरे गुजरात में क्षत्रिय समाज में भारी गुस्सा है. महिला विंग सहित समाज के विभिन्न संगठनों के नेता आज बड़ी संख्या में वडोदरा कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए. सभी संगठनों ने एक ही मांग की कि पुरूषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द किया जाए नहीं तो बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा.

Advertisement

क्षत्रिय का स्वाभिमान ही उसका जीवन है. पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा है कि ऐसे कलंकित समाज की गरिमा धूमिल होती है. लेकिन, वह अपने आत्मसम्मान के लिए आखिरी सांस तक लड़ने को तैयार हैं. वडोदरा समेत पूरे गुजरात के क्षत्रिय समाज ने फैसला किया है कि जब तक पुरूषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द नहीं किया जाता.

आज वडोदरा कलक्ट्रेट में सौराष्ट्र कच्छ राजपूत एसोसिएशन, सौराष्ट्र कच्छ राजपूत यूथ एसोसिएशन, वडोदरा राजपूत यूथ एसोसिएशन, श्री राजपूत करणी सेना, श्री महाकाल सेना, उत्तर भारत राजपूत एसोसिएशन, राजस्थान राजपूत एसोसिएशन और श्री काठी समाज वडोदरा ने एक संयुक्त याचिका सौंपी. कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्टर ने किया. इस कार्यक्रम में महिला विंग भी शामिल हुई. बड़ी संख्या में राजपूत समाज की महिलाएं शामिल हुईं.

बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के नेता और समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. समाज के लोगों ने जय भवानी..जय भवानी..और मोदी तुझसे वेरा नहीं, रूपाला तेरी खैर नहीं, क्षत्रिय समाज जिंदाबाद, रूपाला का टिकट रद्द करो.. जैसे नारे लगाए और कलेक्टर परिसर को गूंजायमान कर दिया.

क्षत्रिय समाज के नेता विकमसिंह महारौल ने कहा, क्षत्रिय समाज पिछले कुछ दिनों से रूपाला का टिकट काटने के लिए संघर्ष कर रहा है. लेकिन, बीजेपी कोई समाधान नहीं ला रही है. लेकिन, जब तक रूपाला का टिकट रद्द नहीं किया जाता, तब तक समाज का आंदोलन जारी रहेगा. यह आंदोलन समाज के अस्तित्व की लड़ाई है.

महिला मोर्चा की नेता दशरथबा ने कहा कि सत्ता के नशे में एक समाज को अच्छा दिखाने के लिए पुरूषोत्तम रूपाला का प्रयास कभी पूरा नहीं होगा. राजकोट लोकसभा सीट से पुरूषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा. माफ़ी कोई बचाव नहीं है. हमारी एक ही मांग है कि उनके टिकट रद्द किये जाएं.’ ताकि भविष्य में कोई भी क्षत्रिय समाज के खिलाफ बयान देने के बारे में सोचे.

आज कलक्ट्रेट में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण कलक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. हालांकि, पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क नजर रख रही है कि कानून-व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो. हालांकि कलेक्टर कार्यालय में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

Advertisements