शहर में सामा थाने की टीम ने गश्त के दौरान अवैध मांस का परिवहन करते दुमाड़ चौकड़ी की ओर से आ दो रिक्शा चालकों को पकड़ा है. थाने ले जाकर दोनों रिक्शा चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस वहीं एफएसएल टीम से भी जांच करवाने में जुटी हुई है.
दरअसल, सामा थाने की टीम गश्त कर रही थी, तभी वहां से गुजर रहे दो रिक्शा चालक को रोका और पूछा कि अंदर क्या सामान लदा है. तब पुलिस को उसमें मांस लदे होने की जानकर मिली. थाने की टीम ने मांस और रिक्शा चालकों को पकड़ लिया है और सामा ले गई है. थाना पुलिस ने एफएसएल टीम से भी जांच कार्रवाई शुरू करवा दी है. इस बात का पता लगवाया जा रहा है कि मांस गाय का है या किसी अन्य जानवर का. थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इन दोनों आरोपियों के पास से करीब 70 किलो मांस बरामद हुआ है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मासा कहां से लाया गया था और कहां पहुंचाना था. इधर पूरा गौपालक समाज और जनता भी जवाब मांग रही है कि आखिर कब तक इसी तरह गौवंश की हत्या होती रहेगी. गौ हत्या बंद होनी चाहिए और ऐसे अवैध बूचड़खानों को सील किया जाना चाहिए और उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.