Vayam Bharat

वडोदरा: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल की नाराजगी आई सामने, देर से पहुंचे थे लोकसभा प्रत्याशी हेमांग जोशी इसलिए गमछा पहनने से किया इनकार

वडोदरा लोकसभा सीट से बीजेपी की दूसरी पसंद के उम्मीदवार हेमांग जोशी का अनुभव काफी कड़वा रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल ने लोकसभा प्रत्याशी हेमांग जोशी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल ने हेमांग जोशी के नाम पर पार्टी का झंडा पहनने से परहेज किया. भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह सार्वजनिक होने से शहर की राजनीति गरमा गई है.

Advertisement

लोकसभा 2024 चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होते ही बीजेपी का अंदरूनी असंतोष सामने आने लगा है. अनुशासित कही जाने वाली पार्टी बीजेपी में अब नेता अपना अनुशासन भूलते नजर आ रहे हैं. क्योंकि, अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी अपने अंदर की उथल-पुथल को खुलेआम सार्वजनिक तौर पर जाहिर करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल ने बीजेपी के वडोदरा लोकसभा उम्मीदवार हेमांग जोशी को सैश पहनने से रोक दिया. हेमांग जोशी जैसे ही योगेश पटेल को कपड़े पहनाने के लिए आगे आए तो योगेश पटेल ने उन्हें कपड़े पहनाने से साफ इनकार कर दिया.

इस घटना की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि लोकसभा प्रत्याशी हेमांग जोशी का शाम 5:30 बजे फेरणी कार्यक्रम था. जिसमें मकरपुरा स्थित हनुमानजी मंदिर से फेरनी शुरू होना था। तो तय समय के अनुसार विधायक योगेश पटेल, वॉर्ड पार्षद, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.

हालांकि शाम 5:30 बजे का फेरणी कार्यक्रम करीब दो घंटे बाद शुरू हुआ क्योंकि लोकसभा प्रत्याशी अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त थे और समय पर नहीं पहुंच सके. इसलिए वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल समेत पार्षद और कार्यकर्ता नाराज हो गए. करीब 7 बजे जानकारी मिली कि जब हेमांग जोशी फेरणी के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो उनकी राह देखकर थक चुके और नाराज वरिष्ठ विधायक ने नकदी की पेशकश करते हुए खेश पहनने से इनकार कर दिया.

Advertisements