Left Banner
Right Banner

वडोदरा: अनियंत्रित होकर नाले में गिरा टेंपो, 3 बच्चे और 1 व्यक्ति की मौत, कई अन्य घायल

वडोदरा के कोटांबी रोड पर एक पिकअप टेंपो के हादसे का शिकार होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में ड्राइवर के स्टेयरिंग से नियंत्रण खोने पर पिकअप टेंपो पलट गया और पास के नाले में जाकर गिर गया. शुरुआती स्तर पर पता चला है कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है. इस घटना में फायर ब्रिगेड की ओर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए SSG अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम के पास गंबखवार हादसे की घटना सामने आई है. घटना के बारे में प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बुधवार दोपहर के समय हुई, जब यात्रियों को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक के चालक ने स्टीयरिंग व्हील से नियंत्रण खो दिया. यात्रियों से भरा पिकअप टेम्पो पास के नाले में गिर गया. इस घटना में टेंपो को पीछे करने के क्रम में यात्री कुचल गये. वहीं उनकी चीख सुनकर अन्य वाहन चालकों और आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास शुरू कर दिया.

शुरुआती स्तर पर पता चला है कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए एसएसजी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त टेंपो में करीब 15 यात्री सवार थे. पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान समेत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement