Left Banner
Right Banner

वडोदरा की महिला PSI ने बनाया रिकॉर्ड, देशभर में गुजरात पुलिस का नाम किया रोशन

वडोदरा की PSI सिया जे. तोमर ने तमिलनाडु में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में शीर्ष प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. गुजरात पुलिस के इतिहास में पहली बार किसी ने इस तरह की प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से इतने पदक जीते हैं. इस मौके पर उन्होंने शस्त्र संघ के डीआइजी विशाल वढेला के लगातार सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया. वहीं, वापस लौटने पर उन्होंने इस मेडल को पाने की खुशी राज्य के डीजीपी विकास सहाय से भी साझा की.

तमिनाडु पुलिस में महिलाओं को शामिल करने के 50 साल पूरे होने के जश्न के हिस्से के रूप में कमांडो स्कूल ट्रेनिंग सेंटर, ओथिवक्कम, तमिलनाडु द्वारा अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (एपीडीएम) (विशेष बल महिला) 2024 शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों की पुलिस और अर्धसैनिक बल ने भाग लिया. इसमें वडोदरा से स्पेशल ब्रांच की पीएसआई सिया जे तोमर समेत गुजरात राज्य पुलिस के 15 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया. जिसमें सिया जे तोमर ने शीर्ष प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक जीता है.

गुजरात राज्य पुलिस को कुल 4 पदक मिले, जिसमें वडोदरा की पीएसआई सिया जे तोमर ने अब तक के इतिहास में सर्वोच्च प्रदर्शन श्रेणी में व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में सर्वोच्च पुरस्कार जीता. सिया जे तोमर ने तीन पदक प्राप्त कर न केवल राज्य भर में बल्कि पूरे देश में वडोदरा पुलिस का नाम रोशन किया हैहै.

Advertisements
Advertisement