भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच पहले टेस्ट मैच में वैभव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने मात्र 78 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 8 गगनचुंबी छक्के और 9 चौके शामिल रहे। उनकी इस आक्रामक पारी ने भारतीय पारी को मजबूत करने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।
वैभव सूर्यवंशी की यह पारी ऐसे समय आई जब भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर की दरकार थी। शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी गिरने के बाद वैभव ने मोर्चा संभाला और पहले टिककर खेला। इसके बाद जैसे ही उन्होंने सेट होने के संकेत दिए, उनकी पारी में चौकों-छक्कों की बरसात शुरू हो गई। मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की उनकी कला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के भविष्य की झलक दिखाता है। क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि इस उम्र में इतनी परिपक्व बल्लेबाजी करना किसी बड़े खिलाड़ी के करियर की शुरुआत का संकेत है। वैभव की पारी के दौरान उनके आत्मविश्वास और शॉट सेलेक्शन ने सभी का ध्यान खींचा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी धरती पर इस तरह का शतक लगाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण माना जाता है। लेकिन वैभव ने अपने बेहतरीन खेल से यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है, असली फर्क हुनर और मेहनत से पड़ता है। उनकी पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए रन बनाए और मौके आने पर बड़े शॉट खेलकर स्कोरबोर्ड को तेज रखा।
भारतीय टीम मैनेजमेंट भी वैभव की इस पारी से बेहद खुश नजर आया। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उन्हें और भी मौके दिए जाएंगे ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। वैभव सूर्यवंशी का यह शतक न केवल मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय भी बन गया।