वैशाली: प्रेम संबंध में तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग की आत्महत्या, आम के बगीचे में मिले दोनों के शव

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या कर ली. यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव की है। रविवार को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर आम के बगीचे में दोनों के शव मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

मृत महिला की पहचान सहथा गांव निवासी सुनील कुमार राय की पत्नी सुनैना देवी (35) के रूप में हुई है.वहीं, उसका प्रेमी मणिभूषण कुमार (45) था, जो एक वेटनरी डॉक्टर था. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध में थे और छिप-छिपकर मिलते रहते थे. परिजनों को जब इनके रिश्ते की जानकारी हुई तो कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन उनका मिलना-जुलना जारी रहा.रविवार को दोनों गांव के बाहर आम के बगीचे में पहुंचे, जहां उन्होंने सल्फास खा लिया. सुनैना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मणिभूषण को गंभीर हालत में लालगंज के एक नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया

सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने के प्रभारी सत्येंद्र सत्यार्थी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतका के भसुर अनिल कुमार राय ने बताया कि उन्हें विवाद की जानकारी नहीं थी और प्रेम प्रसंग की बात को भी उन्होंने नकारा.पुलिस ने इस मामले में यूडी (Unnatural Death) केस दर्ज कर लिया है. थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं, जिससे परिवार के सामने अब भविष्य को लेकर गहरी चिंता खड़ी हो गई है.

Advertisements
Advertisement