उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के श्यामनगर में बीते दिनों हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में बीबीए की छात्रा वैष्णवी साहू गंभीर रूप से घायल हो गई थी. सड़क पर अचानक हुए कुत्तों के हमले ने छात्रा के चेहरे और शरीर पर गहरे घाव छोड़ दिए. घटना के बाद छात्रा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा के चेहरे पर हुए गहरे घाव को देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज ने उसके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी का जिम्मा उठाया है.
छात्रा को इलाज के लिए अब हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने छात्रा की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने छात्रा को गोद लिया है. साथ ही उसके परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि घायल वैष्णवी साहू अब वैष्णवी काला हो गई है. वह हमारी बेटी है. कॉलेज और पूरा मेडिकल स्टाफ उसके साथ खड़ा है.
स्थिति पर नजर बनाए हुए डॉक्टरों की टीम
डॉ. काला ने स्पष्ट किया कि छात्रा के भविष्य पर इस हादसे का कोई बुरा असर पड़ने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए उच्च स्तरीय इलाज के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर प्लास्टिक सर्जरी भी कराई जाएगी. डॉक्टरों की टीम छात्रा की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो सके. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद परिवार बेहद सदमे में था.
मेडिकल कॉलेज ने दी परिवार को राहत
उन्हें चिंता थी कि इस हादसे के बाद बेटी का चेहरा और करियर दोनों प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज की पहल ने परिवार को राहत दी है. डॉक्टर संजय काला ने व्यक्तिगत रूप से परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि वैष्णवी का इलाज पूरी तरह से मुफ्त और उच्च मानकों पर किया जाएगा. आपको बता दें कि बीते दिनोंश्यामनगर इलाके में छात्रा पर सड़क पर घूम रहे कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया था.
इस हमले में छात्रा के चेहरे पर गहरे घाव आए और उसका चेहरा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने समय रहते इलाज शुरू किया. अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की पहल से छात्रा को नई उम्मीद मिली है. डॉक्टरों का मानना है कि समय पर और विशेषज्ञों की ओर से किया किया गया इलाज छात्रा को सामान्य जीवन जीने में मदद करेगा.