मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के संजीत क्षेत्र स्थित कछारिया गांव में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक वैन बाइक से टकराने के बाद फिसलकर कुएं में गिर गई. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई. वैन में कुल 14 लोग सवार थे. कुएं में गिरे लोगों को बचाने गए एक व्यक्ति और हादसे के शिकार बाइक सवार की भी मौत हो गई. फिलहाल प्रशासन की मदद से सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है.
वैन में सवार कुएं में गिरने के बाद बच निकली महिला, जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने बताया कि एक बाइक सवार सड़क पर आ रहा था. हम लोग आंतरी माता का दर्शन करके लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर आ रहे बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में वैन टकरा गई और टक्कर होने के बाद वैन कुएं में गिर गई. कुएं की मुंडेर नहीं थी. वैन के कुएं में गिरते ही चीख-पुकार मच गई.
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वाहन वैन से जा टकराई. जिससे वैन में कुएं में गिर गई. वैन में 14 लोग सवार थे. उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे एक व्यक्ति की इस घटना में मौत हो गई. वाहन की चपेट में आए एक व्यक्ति की भी इस घटना में मौत हो गई. कुएं से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कुल 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से ग्यारह कुएं में और एक सड़क पर मरा है. मामले की जांच की जा रही है.
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. मोदी ने एक्स पर कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. दुर्घटनास्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि मृतकों की संख्या 12 हो गई है.
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में कार के गहरे कुएं में गिर जाने से बारह लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है.