दमोह के पटेरा जनपद कार्यालय में तोड़फोड़ः जनपद सीईओ ने उपाध्यक्ष पर लगाया आरोप, उपाध्यक्ष बोले- मैं उस समय दमोह में था

दमोह : जिले के पटेरा जनपद कार्यालय में हुई तोड़फोड़ का मामला सामने आया है प्रभारी जनपद सीईओ हलदार मिश्रा ने जनपद उपाध्यक्ष राजेश कुर्मी पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

Advertisement

 

सीईओ मिश्रा के अनुसार, वह शाम 5 बजे तक कार्यालय में थे। 6:30 बजे दमोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए गए. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उपाध्यक्ष राजेश कुर्मी 10-12 समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने टेबल, कुर्सी, दरवाजे, नेमप्लेट, शिकायत-पेटी और कांच तोड़ दिए.

 

 

पटेरा थाना प्रभारी सरोज सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार दोपहर पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है.

 

उपाध्यक्ष राजेश कुर्मी ने आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि शाम 6:30 बजे कार्यालय बंद रहता है. साथ ही घटना के समय वह दमोह के आरईएस कार्यालय में मौजूद थे.

 

विवाद की जड़ में सीईओ के पद का चार्ज है. पहले यह प्रभार आरईएस एसडीओ अनुग्रह सिंह के पास था. उपाध्यक्ष कुर्मी, आरईएस ई मनोज गुप्ता को यह जिम्मेदारी दिलाना चाहते थे, लेकिन जनपद अध्यक्ष और सदस्यों की सहमति से हलदार मिश्रा को प्रभार मिल गया। इससे उपाध्यक्ष नाराज थे.

Advertisements