Vayam Bharat

मालगाड़ी के इंजन से खींची गई वंदे भारत एक्सप्रेस, वायरल हुआ Video तो रेलवे ने दी ये सफाई

Vande Bharat: नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास तकनीकी खराबी के चलते रुक गई. वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने से यात्री बेचैन हो गए. मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने खराबी को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Advertisement

इसके बाद वंदे भारत ट्रेन को एक मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया. इस दौरान यात्रियों ने भरथना रेलवे स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. तब रेलवे प्रशासन ने शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रुकवाकर सभी 750 यात्रियों को स्थानांतरित किया और सभी को सुरक्षित कानपुर पहुंचाया.

प्रयागराज रेल मंडल ने कही ये बात

इसके बाद बनारस जाने वाले सभी यात्रियों को श्रमिक शक्ति एक्सप्रेस से बनारस पहुंचाया जाएगा. प्रयागराज रेल मंडल के प्रो. अमित कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया है कि बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस में 750 यात्री सफर कर रहे हैं. सभी को शताब्दी और अयोध्या वंदे भारत से कानपुर और फिर श्रम शक्ति एक्सप्रेस से बनारस ले जाया जाएगा.

इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण रुक गई ट्रैन

हालांकि, नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 9:15 बजे इटावा क्रॉस करने के बाद भरथना रेलवे स्टेशन के सामने ट्रेन के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण रुक गई. हालांकि, इंजीनियर ने इसे ठीक करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसलिए इसे भरथना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. तकनीकी टीमें काम कर रही हैं. यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है.

Advertisements