भारतीय रेलवे सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के फेरों में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. रेलवे ने आज बुधवार से मेरठ सिटी से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का दायरा बढ़ाकर वाराणसी स्टेशन तक कर दिया है. यह लखनऊ से अयोध्या धाम से होकर वाराणसी तक चलेगी. अपने करीब 12 घंटे के सफर के दौरान 783 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ के बीच चल रही 22490/22489 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के सफर को वाराणसी तक कर दिया गया है. रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए X पर बताया कि रफ्तार, आस्था और संस्कृति को जोड़ती वंदे भारत. मेरठ नगर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का अब वाराणसी तक हुआ विस्तार.
459 से बढ़ाकर किया 783 km का सफर
पहले यह ट्रेन 459 किलोमीटर की दूरी तय करती थी. और अब इस ट्रेन के सफर में 2 और स्टेशन को शामिल किए जाने के बाद अब यह 783 किलोमीटर तक का सफर करेगी. ये ट्रेन सातों दिन चलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से रोजाना सुबह 6:35 बजे रवाना होगी. फिर यह हापुड़, मुरादाबाद, बरेली होते हुए दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. अब इसके विस्तार के साथ दोपहर बाद 3:53 बजे अयोध्या धाम जक्शन और शाम 6:25 वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 9:10 बजे अपना सफर शुरू करेगी और सुबह 11:40 बजे अयोध्या पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर 1:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. बरेली, मुरादाबाद और हापुड़ होते हुए रात 9:05 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी.
वंदे भारत का किराया कितना
वाराणसी से मेरठ सिटी स्टेशन तक के सफर के लिए एसी चेयर कार (सीसी) का किराया 2140 रुपये है तो एग्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) का किराया 3765 रुपये रखा गया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक मध्यम से लंबी दूरी की तेज गति वाली रेल सेवा है. यह एक रिजर्वड, एसी चेयर कार सर्विस है जो 800 किमी से कम की दूरी वाले या मौजूदा सेवाओं के साथ 10 घंटे से भी कम समय में यात्रा करने वाले शहरों को जोड़ती है. यह ट्रेन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक हिस्सा है और 15 फरवरी 2019 को इसकी शुरुआत की गई थी.