Vayam Bharat

वाराणसी: भरभरा कर गिरी 10 फीट ऊंची मिट्टी की दीवार, 11 मजदूर दबे, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत पानी टंकी के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में काम कर रहे मजदूरों के ऊपरमिट्टी का दिवाल भर-भराकर गिर गया, जिसके जद में आने के कारण 11 मजदूर उसे मलबे में दब गए. जिसमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है.

Advertisement

सभी मजदूर मिर्जापुर जिला के कौवासाथ के रहने वाले है. आज ही सभी मजदूरों को टेंगरा मोड़ के रहने वाले ठेकेदार अरुण तिवारी ने काम करने के लिए फोन करके बुलाया था. इस घटना में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली थी, जहां पर मजदूर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. वह मिट्टी काफी गीली थी और लगभग 10 फीट ऊंची थी, मिट्टी की कटाई करके दीवाल को सीधा कर रहे थे. इस दौरान लगभग 12 फीट दूर तक मिट्टी भर भराकर के मजदूरों के ऊपर गिरी. 25 जिसकी जद में 25 वर्षीय मजदूर बबलू आ गया, जिसका मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बबलू के पिता मुन्नालाल उम्र लगभग 45 वर्ष और प्रकाश उम्र लगभग 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. मौका देखते हैं घटनास्थल पर मौजूद ठेकेदार अरुण तिवारी मौके से फरार हो गया. इस घटना में अन्य घायल जिसमें मनोज, विनोद यूथ, सूबेदार, राजू, टिंकू, राजकुमार को हल्की चोटे आई है.

पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है, वहीं अन्य लोगों का भी उपचार किया जा रहा है, इस घटना के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisements