वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 104 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन आज स्वतंत्रता भवन में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूरा छात्र व प्रौद्योगिकी में वैश्विक ख्याति प्राप्त जय चौधरी ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के14072 छात्रों को मेडल व उपाधि का वितरण किया गया. मुख्य कार्यक्रम में मंच से 30 विद्यार्थियों को मेडल व उपाधि दी गई, इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुधीर जैन ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के उपलब्धियां के बारे में बताया. वही अपने दीक्षांत भाषण में जय चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. और देश हिट में काम करने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर मेडल पाने वाले छात्रों में काफी खुशी देखी गई मीडिया से बात करते हुए गोल्ड मेडल पाने वाले हर्षित गुप्ता ने बताया कि, हर छात्र का सपना होता है कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मेडल पाए और आज मेरा भी सपना पूरा हुआ, इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता व गुरु जनों का आभार जताया और कहा कि, उनकी प्रेरणा से ही आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं.
वहीं आईएमएस BHU से मास्टर डिग्री लेने वाली आयुषी राय ने बताया कि, आज मैं बहुत खुश हूं, और इसका श्रेय में अपने गुरुजनों व मम्मी पापा को देती हूं. जिनकी वजह से मैं आज या मेडल प्राप्त कर पाई हूं.