वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर शारजाह के विमान से आए यात्री के पास से 816 ग्राम सोना और 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट बरामद हुई है, सोने की अनुमानित कीमत 62 लाख और सिगरेट की 36 हजार रुपये है, आरोपी को जेल भेज दिया गया है, शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा.
नई दिल्ली निवासी रईसुद्दीन अली फ्लाइट से उतरकर एयरपोर्ट से बाहर पहुंचा. जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को उसपर शक हुआ, कड़ाई से पूछताछ में रईसुद्दीन ने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाने की बात स्वीकार की. उसके पास से 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट भी बरामद हुई, जिसे उसने बड़ी चालाकी से हैंडबैग छिपाया था, कस्टम अधिकारियों में ने बताया कि, आरोपी एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली जाने की तैयारी में था. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुणे में भी पकड़ा गया था रईसुद्दीन
कस्टम अधिकारियों ने बताया की रईसुद्दीन सोना तस्करी करता है। वह देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के लिए जाता रहा है, कुछ महीने पहले पुणे एयरपोर्ट पर रईसुद्दीन से 125 ग्राम सोना बरामद हुआ था, हालांकि मानक से कम कीमत का सोना बरामद होने पर उसे छोड़ दिया गया था.