वाराणसी: शहर के बाहर सुनसान इलाकों को छोड़िये, धाने और पुलिस चौकी से सटे दुकानों प्रतिष्ठानों को भी चोर निशाना बना रहे हैं, ताजा मामला लहुराबीर स्थित शराब की मॉडल शॉप का है, दुकान की दीवार में सेंध लगाकर करीब ढाई लाख रुपये चोरों ने पार कर दिए. प्रकरण में चेतगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
लहुराबीर चौराहे से कबीरचौरा मार्ग की ओर शराब की मॉडल शॉप है. चेतगंज थाने से इसकी दूरी करीब 500 किमी और लहुराबीर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर है, मंगलवार रात संघ लगाकर व कैश बॉक्स से दो चोरों ने संघर लाख 44 हजार 499 रुपये पार कर दिये. बुधवार सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी हुई.
तहरीर मिलने के बाद देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर -सवाल उठा दिये हैं.