Vayam Bharat

वाराणसी: 1100 किलो का केक काटकर मनाया गया बाबा काल भैरव का जन्मदिन

वाराणसी: विश्व की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव को 1100 किलो देशी केक (शुद्ध देशी घी की मिठाइयों, फलों व पंचमेवे से निर्मित) काटकर मनाया गया, काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव जन्मोत्सव.

Advertisement

आपको बताते चलें यह केक भारत के इतिहास में सबसे विशाल केक है, जो बाबा काल भैरव मन्दिर में चढ़ाया गया, 2006 में प्रिंस बेकर्स के अधिष्ठाता प्रिंस गुप्ता द्वारा बाबा को मात्र 1 किलो का केक चढ़ाया गया था जो आज 1100 किलो केक के रूप में बाबा के सामने काटकर मनाया गया. प्रिंस गुप्ता ने बताया बाबा के सहयोग से यह आयोजन सफल होता है.

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव जी का वार्षिक जन्मोत्सव (भैरव अष्टमी) शनिवार को दोपहर आरती के समय बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

Advertisements