वाराणसी: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती ने हिंदुत्व एवं वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर महावीर सेना एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया. महादेव से उनके मानसिक स्वास्थ ठीक होने की कामना की.
वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के चंदुवा बीर बाबा मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता एवं महावीर सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोगों ने इल्तिज़ा मुफ्ती के दिए हिंदुत्व को लेकर दिए बयान का विरोध दर्ज कराते हुए शुक्रवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और समाज में धार्मिक सद्भावना बढ़ाने पर बल दिया. शिवनारायण ने कहा कि इस तरह के बयानों से समाज में नफरत फैलता है इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना जरूरी है.
विरोध प्रदर्शन के तहत आज वाराणसी में महावीर सेना के जिला अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में तमाम समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीडीपी प्रमुख की बेटी वर्ग विशेष के लोगों के वोट बैंक को साधने के लिए साधु संतों व सनातनियों के खिलाफ विवादित बयान दे रही है. इल्तिज़ा ने वीर सावरकर के बारे में विवादित बयान देकर सनातन धर्म को व वीर सावरकर महान स्वतंत्रता सेनानी को बदनाम कर एक वर्ग विशेष को खुश करना चाहती हैं, इस विवादित बयान दिए जाने से हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता इल्तिज़ा मुफ्ती का विरोध जताते हैं और अपनी विवादित बयान दिए जाने पर सार्वजनिक तौर पर इल्तिज़ामुफ्ती माफी मांगे.