Vayam Bharat

वाराणसी के डीएम ने निगम के अधिकारियों को दिया हिदायत, कहा 48 घंटे के अंदर की जाए सफाई

वाराणसी: छठ महापर्व के 48 घंटे पहले वाराणसी के जिलाअधिकारी ने अस्सी से रविदास घाट तक निरीक्षण किया. घाट की स्थिति को देखने के बाद जिलाधिकारी ने नगर निगम के काम पर नाराजगी जताई. उन्होंने निगम के अधिकारी से कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर घाट की स्थिति नहीं ठीक हुई तो हमें शासन को पत्र लिखना पड़ेगा. उन्होंने मौजूदा काम कर रहे ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी.

Advertisement

जिलाधिकारी घाट पर चल रहे सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया उन्होंने कहा कि 48 घंटे बचे हैं लेकिन अभी भी घाट पर पूरी तरह से मिट्टी नहीं साफ हुआ है. उन्होंने निगम के अधिकारियों से पूछा कि आखिर कब तक घाट को पूरी तरह से समतल किया जाएगा, जिस पर निगम के अधिकारी ने जवाब दिया कि 70 मजदूर लगाए गए हैं जो इस घाट को साफ कर रहे हैं, इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कितने बड़े घाट को सिर्फ 70 मजदूर कैसे साफ कर सकते हैं. उन्होंने ठेकेदार को भी चेतावनी दी और उसे ब्लैकलिस्टेड कर कार्रवाई करने की बात कही.

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर गंगा घाट के किनारे मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए साथ ही बोर्ड लगाया जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि इसके अलावा घाट पर अस्थाई चेंजिंग रूम और शौचालय के भी व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए. उन्होंने घाट पर मौजूद अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी एस.राज लिंगम ने कहा कि वाराणसी में तीन बड़े आयोजन होने जा रहे हैं इसको लेकर नगर निगम एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने कहा कि घाट पर सफाई चल रहा है लेकिन सिल्ट को हटाकर इसको एक लेवल में लाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि निगम को समय दिया गया है कि जल से जल घाट पर पब्लिक यूटिलिटी वाली चीज दुरुस्त कर ली जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो.

Advertisements