वाराणसी: जिला मुख्यालय पर पुलिस की मनमानी का आरोप, परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी के जिला मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाकर सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय के निर्देशन पर जिलाध्यक्ष ‘कैप्टन’ सतीश कुमार चौबे द्वारा परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया. धरना दे रहे लोगों ने बताया कि सिंधोरा थाना क्षेत्र की एक गांव के लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. जिसकी शिकायत सिंधोरा थाने में की गई तो वहां के थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया, जिस पर हम लोग एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से शिकायत की गई तो उन्होंने थाना सिंधोरा, थाना प्रभारी की क्लास लगाई. जिससे वह हम लोगों पर  मनभेद होने के कारण उल्टा ही हम लोगों पर एसटीएससी का मुकदमा दर्ज कर दिए हैं. जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी गई और सिंधोरा थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया गया तो हम लोग इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

Advertisement1

उन्होंने आगे कहा कि, जिस समय मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है, उस समय वह सुबह से ही अपने घर में थे जिसकी सीसीटीवी फुटेज हम लोगों के पास है. इसका निष्पक्ष जांच किया जाए.

Advertisements
Advertisement