वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में कमच्छा में रविवार की भोर में चार बजे के आसपास बदमाशों ने एक ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन (18) को गोली मारकर 130 ग्राम सोना लूट लिया. घटना के समय पिता – पुत्र दोनों स्कूटी से कैंट स्टेशन से घर लौट रहे थे, जहां कमच्छा पर बदमाशों ने गोलीमार ज्वेलरी लूट ले गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी पर गोली मारकर लूट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी डा. के एजिलरसन, डीसीपी काशी जोन और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जुटी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दीपक सोनी गुरुधाम कॉलोनी में रहते हैं और चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा के एक आभूषण कारोबारी के लिए काम करते हैं। रविवार सुबह चार बजे के आसपास महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे दीपक ने अपने बेटे को बुलाया। स्टेशन से घर लौटते वक्त कमच्छा तिराहे पर एक कार ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया.
बताया जा रहा है कार में सवार 5-6 बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और गहनों का बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने आर्यन को कार में खींच लिया। बेटे को बचाने के प्रयास में दीपक ने बदमाशों से संघर्ष किया. फायरिंग के बाद बदमाश गहनों का बैग लेकर रथयात्रा की ओर फरार हो गए. बदमाशों ने आर्यन के बाएं पैर और दीपक के पीठ में गोली मारी. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि, मुंबई से ज्वेलरी लेकर भोर में एक व्यक्ति कैंट स्टेशन पहुंचा था. जिसने अपने पुत्र को घर ले जाने के लिए बुलाया था। भेलूपुर के कमच्छा पहुंचने पर बदमाशों ने गोली मारकर ज्वेलरी लूट ले गए। पिता – पुत्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.