वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी पावर हाउस के पास से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. राजेंद्र गुप्ता नाम के 59 वर्षीय देसी शराब के कारोबारी ने अपनी 45 साल की पत्नी नीतू गुप्ता, अपने 25 साल के बड़े बेटे नवनेन्द्र गुप्ता, 15 साल के छोटे बेटे सुबेन्द्र गुप्ता और बेटी 16 साल की गौरांगी की हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही भेलूपुर पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. वहीं घटना के बाद से आरोपी राजेंद्र गुप्ता फरार बताया जा रहा है. राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है, जिसकी वजह से राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी अपनी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था और फिर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
15-20 साल से किरायेदार रखे हैं
फिलहाल राजेंद्र गुप्ता पत्नी और बच्चों को गोली मारकर फरार हो गया, लेकिन राजेंद्र गुप्ता की मां मौके पर है, जो काफी वृद्ध होने की वजह चल फिर नहीं पा रही हैं. राजेंद्र गुप्ता ने लगभग 15 से 20 किरायेदारों को अपने मकान में रखा हुआ है. किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई. घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.
पहले भी कर चुका है हत्या
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भेलूपुर इंस्पेक्टर समेत अन्य लोग पहुंच गए हैं. फॉरेंसिक टीम भी अब मौके पर है. पुलिस पूरी घटना को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस कराने की कोशिश कर रही है और तलाश कर रही है. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि इसके पहले भी राजेंद्र गुप्ता कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है. पहले वह छोटे भाई उसकी पत्नी और अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद घर वापस आया था.