वाराणसी: साइबर जालसाज ठगी के नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं, लग्न के सीजन में आमंत्रण पत्र के बहाने एपीके फाइल भेज रहे हैं, जिन पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक कर खाते से ऑनलाइन पैसे उड़ा दे रहे हैं, साइबर पुलिस ने लोगों को ऐसे मैसेज आने पर सतर्क रहने के लिए आगाह किया है.
साइबर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने बताया कि जालसाज शादी-विवाह, किसी कार्यक्रम या प्रतिष्ठान के उद्घाटन आदि के आमंत्रण के बहाने एपीके फाइल लोगों के मोबाइल पर भेज रहे हैं, वाराणसी में बैंकिंग कार्य और बिल जमा करने के लिए एपीके फाइल भेजकर ठगी की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बताया कि मुख्यालय से भी इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया गया है, प्रदेश भर में कई लोगों से इसी तरह से ठगी हो चुकी है.
बता दें कि रामनगर के भीटी निवासी अंकित के पिता के मोबाइल पर गेल के पीएनजी का बकाया बिल की बात कह कर 12 लाख की ठगी लिया गया, जबकि रामनगर के रामविहार कॉलोनी निवासी सत्येंद्र सिंह को बैंकिंग संबंधी मैसेज के नाम पर एपीके फाइल भेजकर 5.24 लाख की ठगी की गई थी. साथ ही उनके खाते पर 8 लाख का लोन भी जारी करा लिया गया.