Vayam Bharat

वाराणसी: सांसद स्केचिंग, पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का काशी में हुआ आयोजन

वाराणसी: काशी में सांसद स्केचिंग, पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन. इस अवसर पर कलाकारों ने लाइव पेंटिंग स्केचिंग बनाया.  वहीं फोटोग्राफर अभ्यर्थियों द्वारा खींची गई फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन सूबे के स्टांप पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल व जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा किया गया.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के कार्यों को देखा और उनका उत्साह वर्धन किया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि, वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रयास किया जो देश की प्रतिभाएं हैं. वह किसी न किसी माध्यम से निकल कर सामने आए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे गांव के अंदर जो प्रतिभाएं हैं उनको निखारने का अवसर मिलता है. आज यहां पर दो दिवसीय फोटोग्राफी और पेंटिंग का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें 15 से लेकर 40 वर्ष तक के लोग अपने कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. जो यह दिखाता है कि कला हर व्यक्ति के अंदर है बस जरूरत है ऐसे अवसरों की उन्हें एक मंच दिया जाए.

वहीं जिला अधिकारी एस. राजलिंगम में बताया कि, काशी सांसद फोटोग्राफी पेंटिंग और स्केचिंग प्रतियोगिता आज से शुरू हुई है जो दो दिनों तक चलेगा इसके बाद जूरी के सदस्यों द्वारा इनका मूल्यांकन किया जाएगा. उसके बाद मेडल वितरण किया जाएगा. वहीं देव दीपावली की तैयारी को लेकर भी उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी.

Advertisements