Vayam Bharat

वाराणसी : अब किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे विभागों के चक्कर, डिजिटल क्रेडिट कार्ड से होंगे लैस

वाराणसी : जिले के सभी किसानों का अब डिजिटल केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनेगा। इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरू हो गई है. इसके बाद किसानों को 19 डिजिट की आईडी मिलेगी. जिससे लोन या किसी योजना के लिए आवेदन में दस्तावेजों के सत्यापन का झंझट खत्म होगा.

Advertisement

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि जनपद में 2 लाख 11 हजार 762 किसान हैं. इनके खेत-खलिहान के दस्तावेजों समेत सभी राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन होने जा रहे हैं. इसके लिए कृषि और राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से गांवों में कैम्प कर रही हैं. टीम किसानों की जमीनों का विवरण आधार कार्ड से लिंक कर रही है. कृषि मंत्रालय की ओर से तैयार ऐप पर पूरा ब्योरा ऑनलाइन हो जाएगा.

 

इसके बाद किसानों को एक आईडी दी जा रही हैं. सीडीओ ने बताया कि फार्मर आईडी बनाने का कार्य देशभर में हो रहा है. लेकिन शत प्रतिशत किसानों को केसीसी बनाने का कार्य पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत बनारस में शुरू होने जा रहा है. डिजिटल क्रेडिट कार्ड बनने के बाद किसानों को विभागों का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी.

 

Advertisements