Vayam Bharat

वाराणसी: सोने और चांदी में उछाल से राहत दे रहे हैं ऑफर, जानिए क्या है ऑफर…

वाराणसी : धनतेरस, दीवाली से ठीक पहले सोने- चांदी के दामों में तेजी का बाजार पर असर दिख रहा है. सराफा बाजार में कीमत वृद्धि की काट भी निकाल ली गई है. स्वर्णाभूषणों के प्रतिष्ठान ग्राहकों को बेहतर ऑफर दे रहे हैं,  स्वर्ण आभूषणों की बनवाई भी घटाकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है. सोने, चांदी की कीमतें बढ़ने के कारण बाजार में हलचल तेज हो गई है, 20 दिन में सोना 6 हजार प्रति दस ग्राम बढ़ा तो चांदी आठ हजार रुपये किलोग्राम बढ़ गई.

Advertisement

सराफा व्यवसायियों ने सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज घटाकर ग्राहकों को बेहतर विकल्प दिया है. व्यवसाययों ने कहा कि दीवाली से ठीक पहले सोने चांदी की कीमतों के बढ़ने से ग्राहक ठिठक गए थे. अब स्थिति सुधर रही है, उन्होंने कहा कि सोने-चांदी में निवेश कभी भी घाटे का सौदा नहीं होता। गोल्ड ग्लोबल करेंसी है, इसलिए इसकी बढ़ती कीमत पर बहुत घबराने की जरूरत नहीं है, उन्होंने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सोने के आभूषण की खरीद पर 20 प्रतिशत मेकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है. डायमंड आभूषण पर 50 प्रतिशत की सीधी छूट है.

सराफा व्यवसायी नवनीत टकसाली ने बताया कि चार हजार रुपये मेकिंग चार्ज घटाया गया है. अब तक बाजार में न्यूनतम 12 प्रतिशत मेकिंग चार्ज लिया जाता रहा जो अब आठ प्रतिशत कर दिया गया है. इसका ग्राहकों में अच्छा रिस्पांस दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पुराने जेवर बेचने वालों के साथ गोल्ड में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी है.

Advertisements