Vayam Bharat

वाराणसी पुलिस और पिरामल फाइनेंस ने साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरूकता अभियान

Uttar Pradesh: वाराणसी समेत देशभर के लोगों को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जानकारी और सतर्कता से सशक्त बनाने पर केंद्रित है. यह साइबर सुरक्षा और जागरूकता अभियान जो वाराणसी के ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया.  इस बैठक में वाराणसी पुलिस ऑफ पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के कंपनी ने लोगों को वित्तीय साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से बचने के लिए एक संयुक्त पहल सबकी नियत साफ नहीं होती शुरू की है.

Advertisement

बता दें कि जैसे-जैसे डिजिटल लेनदेन बढ़ रहे हैं. धोखाधड़ी की रणनीति भी जटिल होती जा रही है, इस पहल का उद्देश्य लोगों को आम साइबर खतरों के बारे में शिक्षित करना उन्हें संभावित जोखिम को पहचान निवारक कदम उठाने और किसी भी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए तैयार करना है.

कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा डीसीपी गोमती जोन हेड क्वार्टर और क्राइम प्रमोद कुमार एडिशनल डीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने किया.

Advertisements