वाराणसी : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शादी समारोह में मैरिज लॉन से ज्वेलरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से चोरी के सोने चांदी के 12 लाख आभूषण बरामद हुआ है. जिसका खुलासा डीसीपी वरुणा जोन ने किया है.
वाराणसी के लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्रान्तर्गत मैरिज लॉन में रखा गहना व अन्य समान चोरी का मुकदमा 10 दिसंबर को दर्ज किया गया था. जिसकी जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से गोईठहां रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त जैकी सिंह मध्य प्रदेश के थाना बोडा के गुलखेड़ी निवासी जबकि अभियुक्त कालू सिंह पुत्र भगत सिंह एवं कालू सिंह पुत्र मिश्री लाला राजगढ़ मध्य प्रदेश के निवासी है.
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि ये तीनों पेशेवर चोर है. शादी के सीजन में वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों में घटना को अंजाम देते है. ये शादी में इस तरह जाते है कि जैसे लड़का एवं लड़की के पक्ष के रिश्तेदार है. वहां पर जो ज्वेलरी नगद होते है उसको चुरा लेकर चले है. पुलिस की पूछताछ में बताया है कि ये लोग इस तरह की घटनाएं को अंजाम देते है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया कि मैरेज लॉन में जाकर खाना-पीना खाकर मौका देखकर समारोह में आये हुये व्यक्तियों का सामान चुरा लेते हैं. जो हम तीनों के पास सामान बरामद हुआ है इस सामान को हम लोगों ने निष्ठा मैरेज हाल से कुछ दिन पहले एक ट्राली बैग की चोरी कर लिया था. पकड़े जाने के डर से ट्राली बैग को हम तीनों ने मैरिज हाल से कुछ दूर आगे ले जाकर खोलकर उसमें रखे कीमती जेवरात को निकालकर ट्राली बैग व कपड़ों को वही पास की झाड़ियों में फेक कर चले गये थे.