Vayam Bharat

वाराणसी पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में गोली लगी, एक फरार

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के नकाइन गांव में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने घायल बदमाश को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

Advertisement

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि रोहनिया क्षेत्र के नकाइन गांव के पास दो बदमाशों को होने की सूचना पुलिस को मिली. चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिल से दो बदमाश आते दिखाई दिए. बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया लेकिन इशारा किए जाने के बाद भी वे नहीं रुके. बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इस पर पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई से एक बदमाश घायल हो गया.

बदमाश बेदी पटेल के पैर में गोली लग गई. उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. घायल बदमाश बेदी पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Advertisements