Vayam Bharat

वाराणसी: कांटा चुभा कर बहन करती है पश्चाताप, ताकि हमारे भाई की उम्र लंबी हो…

वाराणसी: भैया दूज के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु व सुख समृद्धि के लिए  पूजा किया. और कहा जाता है कि भैया दूज का पर्व बहने अपने भाइयों की लंबी आयु व उनके सुख समृद्धि के लिए करती है. निराहार रहकर महिलाएं यह पूजा करती है, और उसके बाद कुछ खाती है.

Advertisement

पौराणिक मान्यताओं के माने तो आज ही के दिन यमराज अपने बहन यमुना के घर गए थे और यमुना ने उनका खूब आदर सत्कार किया था. जिससे वह प्रसन्न हुए और अपने बहन से वर मांगने को कहा तो बहन ने कहा कि आज के दिन जो भी भाई अपने बहन के घर जाएगा आप उसे मोक्ष देंगे.

इसलिए आज के दिन यमुना और यमराज की पूजा के साथ ही सूर्य की पूजा भी की जाती है. पूजा करने वाली महिलाओं ने बताया कि, हम अपने भाइयों की लंबी आयु व उनकी सुख समृद्धि के लिए यह पूजा करते हैं, अपने भाइयों को जहां पहले श्रापित करते हैं उसके बाद अपने जीभ में कांटा चुभाकर उसका प्रायश्चित करते हैं.

बाइट:मीरा देवी पांडेय, खुशबू गुप्ता व माधुरी,पूजा करने वाली महिला

Advertisements