Vayam Bharat

वाराणसी: महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में प्रशासनिक भवन के सामने छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

Uttar Pradesh: वाराणसी में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में दर्जनों छात्र गाँधी प्रतिमा के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. हैं. छात्रों ने कहा कि, कल मंगलवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था. जिसके बाद कुछ भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित जवाब नहीं देने पर धरना प्रदर्शन किया.

Advertisement

आशुतोष तिवारी ने कहा की, ज़ब तक एक भी मांगे बाकि रहेगा तब तक अनिश्चित कालीन धरना चलता रहेंगा. अगर रोपवे कार्य के लिये विजली उपकेंद्र बनेगा, उसके लिये जमीन ललित कला विभाग में दिया जाता हैं तो छात्रों को खतरा रहेगा. एक भी छात्र उसकी चपेट में आये उससे पहले उसे बनने नहीं दिया जायेगा. मैं आत्मदाह कर लूंगा.  मगर किसी को मरने नहीं दूंगा.

जिसमे प्रमुख रूप से छात्र नेता शिवम तिवारी, राहुल पांडेय, हर्ष, सुधांशु मिश्रा, निशांत सिंह, प्रियांशु त्रिपाठी, प्रिन्स पटेल, आदर्श, सचिन यादव आदि छात्र बैठे हैं.

Advertisements