Uttar Pradesh: चमकेगी वाराणसी की छह सड़कें ,सीएम ग्रिड योजना के तहत वाराणसी,मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टस्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) का भूमि पूजन मेयर अशोक कुमार तिवारी ने किया.
नगर निगम ने योजना के प्रथम चरण में छह सड़कों को चिह्नित किया है. इसकी कुल लागत 4784.53 लाख रुपये है. योजना के तहत तिलक मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ के बीच 610 मीटर सड़क 1226 लाख रुपये से, गोलघर चौराहा से एलटी कालेज के बीच 241 मीटर सड़क 433.53 लाख, घंटी मिल से सिगरा थाना के बीच 250 मीटर सड़क 548 लाख रुपये, सिगरा चौराहा से औरंगाबाद के बीच 1100 मीटर सड़क 1315 लाख रुपये, सुंदरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क वाया चेरियल हास्पिटल के बीच 470 मीटर सड़क 654 लाख रुपये तथा रविदास गेट से ट्रामा सेंटर के बीच 545 मीटर सड़क 698 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी.
योजना के तहत बनने वाली सड़कों में केबल लाइन, बिजली के तार, पानी की पाइप सहित कई सुविधाओं को भूमिगत किया जायेगा। भूमिगत नाली का निर्माण होगा। फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट,सड़कों के ऊपरी सर्फेश अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. सड़कों के किनारे पौधरोपण की व्यवस्था की जाएगी. कार्य 18 माह में कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा. निर्माण में सबसे महत्वूर्ण यह कि सड़कों को बनाते समय 7 फीसदी प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग होगा.
मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि द्वितीय चरण के लिए कुछ अन्य सड़कों का प्लान शासन को भेजा गया है. शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त होगी। सीएम ग्रिड के कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था अजय बिल्डर्स इंजीनियर्स एंड कन्सट्रक्सन कंपनी का चयन किया गया है.