वाराणसी: यूपी के प्रयागराज में लगने वाले कुंभ के लिए यूपी रोडवेज पूरी तरह तैयार है, इस बार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए एसी और नॉन एसी बसें चलाई जाएंगी. इसका पूरा खाका तैयार हो गया है. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से प्रयागराज के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा ताकि, महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी आ सकें.
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया की, वाराणसी रीजन से महाकुंभ के लिए 320 बसें चलाई जाएंगी. इसमें कुछ नई बसें चलाई जाएगी. वाराणसी से प्रयागराज के लिए एसी और नॉन एसी बसें मिलेंगी.
परशुराम पांडेय ने बताया ने आगे बताया कि, ये बसें दिसंबर 30 तक मिल जाएगी. जिसका संचालन जनवरी में शुरू होगा. जो श्रद्धालुओं की संख्या के अनुमानित हिसाब के आधार पर इन बसों की संख्या तय की गई है. जिसमें बाद में थोड़ा परिवर्तन भी किया जा सकता है.