Vayam Bharat

वाराणसी: शिवदासपुर की महिलाएं सीवर की समस्या को लेकर पहुंची नगर निगम, बोली क्षेत्र में फैल रही महामारी

वाराणसी : वाराणसी के सिगरा स्थित नगर निगम कार्यालय पर शिवदासपुर क्षेत्र सीवर की समस्या को लेकर दर्जनों की संख्या में महिलाएं पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले दो सालों से क्षेत्र में सीवर की समस्या है। पिछले 25 दिनों से क्षेत्र की हालत दयनीय है। लोगों को घरों में सीवर का पानी घुस जा रहा है। जिससे महामारी की समस्या का खतरा लोगों को है। इस दौरान कई लोग गिर गए हैं, जिनको चोटें भी आई हैं। नगर निगम कार्यालय पर हम लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हैं।

Advertisement

शिकायत लेकर पहुंची महिला ने बताया कि पिछले दो सालों से सीवर ध्वस्त है। पिछले 25 दिनों से जिस प्लाट पर पानी जा रहा था। उस पर मिट्टी पटा जा रहा है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे सीवर के गंदे पानी घरों में घुस जा रहे है, लोगों को महामारी हो गई है, लोग हॉस्पिटल में भर्ती है जबकि तीन लोगों के हाथ भी टूट गए है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

पूरे मामले को लेकर जलकल विभाग के जीएम अनूप सिंह ने बताया कि शिवदासपुर हमारे नव शहरी एरिया में शामिल है। जिसमें प्रधान जी द्वारा पाइप डालकर प्लांट में पानी बहाया जा रहा था, जिसकी जमीन है वो मिट्टी से पटा जा रहा है। पानी निकलने के कोई व्यवस्था नहीं है। सीवर लाइन का प्रस्ताव अमृत 2 के तहत किया जाएगा। वर्तमान समय में। अधिशासी अभियंता अधिकारी को भेजा गया है, पानी कैसे निकलेगा उस पर विचार किया जायेगा।

 

Advertisements