वाराणसी : रोहनिया क्षेत्र के केसरीपुर भास्करा स्थित शिव मंदिर के पास द फूड पैलेस में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा प्रबंधक शरद गोस्वामी और उपाध्यक्ष हेड सेंटर इंचार्ज ममता सिंह की नेतृत्व में नारी शक्ति पुरस्कार 2024, वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्राइडल मेकअप महामेगा सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी द्वारा प्रथम स्थान पर विजेता सुमन केसरी तथा द्वितीय पुरस्कार आकांक्षा तथा तृतीय पुरस्कार रिंकू गिरी सहित अन्य विजेता प्रतिभागियों को एवार्ड देकर नारी शक्ति पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया. अवार्ड पाकर प्रतिभागी महिलाएं खुशी से झूम उठी. मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी ने महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के प्रबंधक शरद गोस्वामी तथा उपाध्यक्ष ममता सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु इनकी यह सराहनीय सकारात्मक पहल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रबंधक शरद गोस्वामी ने बताया कि पूर्वांचल के लगभग सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया. सेमिनार के दौरान एक्सपर्ट सुमन सिंह के द्वारा मेकअप की बारीकियां बतायी गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक शरद गोस्वामी तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष ममता सिंह ने की. सेमिनार में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजीव गोस्वामी, पूनम हर्षित , साक्षी,रुखसार,नूर अंसारी,गुलप्सा अंसारी सहित संस्था की महिलाएं उपस्थित रही.