Vayam Bharat

वाराणसी जोन आईजी मोहित गुप्ता ने किया चंदौली सदर कोतवाली का निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराजगी

चंदौली: वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता ने मंगलवार को सदर कोतवाली का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने अभिलेखों, रजिस्टरों, पुलिस मेस और इमरजेंसी गाड़ियों सहित अन्य कार्यों की बारीकी से जांच की.निरीक्षण के दौरान डायल 112 की नई गाड़ियों में जंग लगे होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और पीआरबी वाहन पर तैनात जवान को हटाने का निर्देश दिया.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस (जन शिकायत प्रबंधन प्रणाली) मामलों के समय पर निस्तारण न होने पर कस्बा चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई.उन्होंने लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.आईजी मोहित गुप्ता ने डायल 112 की गाड़ियों की हालत पर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों का रखरखाव प्राथमिकता होनी चाहिए.गाड़ियों में जंग लगने की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पीआरबी जवान को हटाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के बाद आईजी मोहित गुप्ता ने कोतवाली के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि शिकायत प्रबंधन और गाड़ियों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए.साथ ही, फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए.

Advertisements