विश्व भर में पूरे उत्साह के साथ क्रिसमस पर्व की तैयारी चल रही है. इसी बीच वाराणसी की प्राचीन विरासत के रूप में पहचाने जाने वाले काष्ठ कलाकारी से बने खिलौने, साज सजावट के समान भी विदेशों में इस त्यौहार की रौनक को और बढ़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल पहली बार बनारस के काष्ठ कलाकारों को क्रिसमस पर सजावट और गिफ्ट आदान-प्रदान करने के लिए 10 हजार क्रिसमस आइटम का आर्डर मिला है. इस आर्डर में सांता क्लॉस, क्रिसमस ट्री, एंजेल, बेल, स्टार जैसे सजावट वाले समान शामिल है .
वाराणसी में पिछले तीन पीढ़ियों से काष्ठ कलाकारी में शामिल शुभी अग्रवाल से मीडिया ने इन क्रिसमस आइटम आर्डर के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि, दुनिया भर में क्रिसमस की तैयारी चल रही है. पहली बार बनारस के हम काष्ठ कलाकारों को क्रिसमस त्योहार के दौरान साज सजावट और गिफ्ट के लिए काष्ठ कलाकारी से बने क्रिसमस आइटम को बनाने का आर्डर मिला था. इन 10 हजार ऑर्डर में सांता क्लॉस, क्रिसमस ट्री, एंजेल, बेल, स्टार जैसे आइटम शामिल थे. इन्हें ब्राजील, अमेरिका, स्पेन, इंडोनेशिया व अन्य देशों तक भेजा जा रहा है. इसे बनाने की शुरुआत सितंबर माह में हुई जिसे नवंबर तक कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया है. इसमें हमारे यहां के कुल तकरीबन 60 से अधिक कारीगर शामिल रहे हैं. अभी तक लगभग सभी ऑर्डर को पूरा किया जा चुका है.
पहली बार जब काष्ठ कलाकारी से बने ऐसे आइटम का मिला ऑर्डर
वाराणसी के प्राचीन विरासत के रूप में पहचाने जाने वालें काष्ठ कलाकारी से बने खिलौने कि देश और विदेश में मांग रहती है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में इस कलाकारी से बने क्रिसमस आइटम की मांग रही है. काष्ठ कलाकारों का मानना है कि, न सिर्फ भारतीय सनातन परंपरा में मनाए जाने वाले त्योहार और प्रमुख आयोजन पर हमारे यहां बनने वाले सामानों की मांग होती रही है बल्कि अब काष्ठ कलाकारी को विदेश में भी एक नई पहचान मिल रही है.