पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सिनेमा जगत में भी हलचल है. एक फिल्म प्रमोशन के दौरान हुए हादसे की जिम्मेदारी एक्टर पर कैसे डाली जा सकती है. ये सवाल सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे हैं. अब यही बात खुद बेबी जॉन का प्रमोशन कर रहे वरुण धवन ने भी कर दी है. उन्होंने साफ कहा है कि हर जगह सेफ्टी प्रोटोकॉल जरूरी है्. पर हर चीज की ज़िम्मेदारी एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है. ये जो हादसा हुआ है वो बहुत दर्दनाक है, मैं उन्हें मेरी संवेदनाएं भेजना चाहूंगा.साथ में ये भी कहूंगा की ऐसे हादसों में सिर्फ़ एक व्यक्ति को ब्लेम करना गलत है.
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 4 दिसंबर की राज सिनेमा हाल ही में संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत हो गई थी. एक्टर पर आरोप है कि वह बिना बताए थिएटर में पहुंचे थे, जिस कारण वहां काफी भीड़ जमा हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
केटीआर ने जताई गिरफ्तार करने के तरीके पर आपत्ति
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बीआरएस नेता केटीआर ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि भगदड़ के पीड़ितों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है लेकिन असल में चूक किसकी है? अल्लू अर्जुन के साथ आम अपराधी की तरह व्यवहार करना सही नहीं है, वह भी जब वह सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. वो सरकार की कड़ी निंदा करते हैं.