वसुंधरा राजे ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, 20 मिनट तक क्या हुई बात?

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिन से जोधपुर प्रवास पर हैं. अपने इस प्रवास के दौरान वसुंधरा राजे ने जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया, वहीं धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन भी किए. सबसे अहम बात यह रही कि वसुंधरा राजे ने जोधपुर प्रवास के दौरान संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात कर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

जोधपुर में नेताओं से मुलाकात

बुधवार, 3 सितंबर की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री से अजित भवन में बीजेपी नेताओं ने मुलाकात की. इनमें राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह बडला, पूर्व राजसिको चेयरमैन मेघराज लोहिया और घनश्याम वैष्णव शामिल रहे. सभी नेताओं ने वसुंधरा राजे के जोधपुर प्रवास पर पहुंचकर उनसे चर्चा की.

डॉ. भागवत से 20 मिनट की अहम भेंट

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह सीधे लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत चली.

सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान कुछ अहम राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई. इस समय डॉ. भागवत 5 से 7 सितंबर को होने वाली अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए जोधपुर प्रवास पर हैं. ऐसे में राजे की मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

धार्मिक स्थलों पर पहुंचे, संतों से लिया आशीर्वाद

भागवत से मुलाकात के बाद राजे सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा पहुंचीं. यहां उन्होंने रामस्नेही संत रामप्रसाद जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और धार्मिक चर्चा की. इसके बाद वे राइका बाग स्थित जुगलजोड़ मंदिर पहुंचीं, जहां सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज से मुलाकात की संतो के पांव छुवे और आशीर्वाद लिया और अनुष्ठान में भी भाग लिया.

SI भर्ती अभ्यर्थियों से की मुलाकात

राजे ने अजित भवन लौटने के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुलाकात की. अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने मेहनत और लगन से परीक्षा पास की है, लेकिन भर्ती रद्द होने से उनके सामने भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया है.

इस पर राजे ने कहा कि दोषियों और नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ईमानदारी से चयनित अभ्यर्थियों के साथ न्याय होना भी जरूरी है. राजे ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या को उचित मंच पर उठाया जाएगा.

कर्नल सोना राम को दी श्रद्धांजलि, बाबा रामसा पीर के किए दर्शन

सोमवार देर रात जोधपुर पहुंचीं वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह मोहनगढ़, जैसलमेर के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने पूर्व सांसद कर्नल सोना राम के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसके बाद वे पोकरण स्थित बाबा रामसा पीर के दरबार पहुंचीं और दर्शन किए. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से भी वे मिलीं.

अजमेर प्रवास को लेकर असमंजस

राजे का जोधपुर से अजमेर जाने का भी कार्यक्रम तय बताया जा रहा है, लेकिन अभी यह निश्चित नहीं हुआ है कि वे कब प्रस्थान करेंगी. फिलहाल वे अजित भवन में विश्राम कर रही हैं और आगे का कार्यक्रम वहीं से तय होगा.

Advertisements
Advertisement