Vayam Bharat

छुप-छुप कर ट्रायल लेती वंदे भारत पर वयंम भारत की स्पेशल रिपोर्ट

दुर्ग:  दुर्ग स्टेशन पर तैयार  वंदे भारत एक्सप्रेस का आज सुबह ट्रायल रन किया गया. दुर्ग से विशाखापटनम के लिए वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर को शुरू होगी. पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद यह ट्रेन नियमित रूप से दुर्ग विशाखापटनम रूट पर यात्रियों के लिए चलने लगेगी.

Advertisement

 

दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत का टाइमः यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सुबह 5.45 से रवाना होगी. विशाखापटनम दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी. इस तरह दुर्ग से विशाखापटनम का सफर करीब आठ घंटे में पूरा होगा.इस ट्रेन का स्टापेज दुर्ग से रायुपर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभाजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगढ़ा और विजयनगरम है. विजयनगरम से ट्रेन सीधे विशाखापटनम पहुंचाएगी.

 

धड़- धड़ा  कर निकली वंदे भारत एक्सप्रेस

दरअसल आज रेलवे ने दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत का ट्रायल किया गया जो सुबह अपनी नियमित समय से निकलकर रात को 11:45 पर दुर्ग स्टेशन पर वापस पहुंची थी जिसका जिसका वयम भारत न्यूज़ ने मुआयान किया रायपुर से 8:40 पर निकलने वाली लोकल  ट्रेन के  यात्री श्री राम जी राय ने बताया की लोकल ट्रेन को कुम्हारी के पास आउटर में में रोका गया था इसी बीच वंदे भारत ट्रेन को पासिंग दी गई थी ट्रेन इतनी रफ्तार से निकली की पलक झपकते ही गायब हो गई इसी तरह रोजाना यात्रा करने वाले पप्पू पटेल ने बताया वह इतने सालों से यात्रा कर रहे हैं लेकिन इतनी फास्ट ट्रेन आज तक उन्होंने नहीं देखी उनके हिसाब से यह उनके लिए अद्भुत क्षण था उन्होंने वयंम भारत  को बताया कि वह इस पल को कभी नहीं भूल पाएंगे

 

आरपीएफ ने संभाला मोर्चा

वंदे भारत के दुर्ग स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही आर.पी एफ के पूरे स्टाफ ने वंदे भारत एक्सप्रेस  को चारों तरफ से घेर लिया और हर एक डब्बे के सामने खड़े होकर मॉक ड्रिल करते हुए नजर आए  नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया की रेलवे  के बड़े अधिकारी विशाखापट्टनम और दुर्ग मे  जमे हुए हैं जो वंदे भारत एक्सप्रेस की हर मूवमेंट की जानकारी ले रहे हैं वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है

 

वयंम भारत की स्पेशल रिपोर्ट

Advertisements