Left Banner
Right Banner

वीरांगना अवंतीबाई बलिदान दिवस: CM मोहन यादव के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा

डिंडोरी: वीरांगना महारानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर बलिदान स्थल बालपुर में 20 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए बालाघाट रेंज के डीआईजी  मुकेश कुमार श्रीवास्तव और कलेक्टर  नेहा मारव्या ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

डीआईजी  मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपेड,पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग सहित अन्य मानकों की जानकारी लेते हुए तत्सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर नेहा मारव्या ने आयोजन स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, मंच की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी  भारती मेरावी, एसडीएम बजाग  वैधनाथ वासनिक, एसडीओपी डिंडोरी  के.के. त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement