छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। संजय कॉम्प्लेक्स स्थित सब्जी मंडी में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक सब्जी व्यापारी पुलिस आरक्षक का कॉलर पकड़ते हुए और धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आरक्षक लव कुमार साय (41) घरघोड़ा थाना में पदस्थ है। वह रायगढ़ में मीटिंग के बाद सब्जी खरीदने मंडी गया था। इसी दौरान एक महिला दुकानदार से 50 रुपए की सब्जी के भुगतान को लेकर बहस शुरू हो गई। महिला ने रुपए मिलने से इनकार किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
बहस के बीच व्यापारी बबलू पटेल मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मी से झूमाझटकी करने लगा। उसने पुलिसकर्मी की वर्दी का कॉलर पकड़ लिया। वहां मौजूद अन्य लोग भी बहस में शामिल हो गए। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बबलू पटेल की पहचान की और उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद महज रुपए लेन-देन के चलते शुरू हुआ था, लेकिन स्थिति बिगड़कर पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर कानून-व्यवस्था और आमजन के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े करती है। वर्दीधारी के साथ इस तरह की हरकत को गंभीर अपराध माना जा रहा है और प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।