वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: धमतरी पुलिस की बड़ी कामयाबी; तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की संपत्ति बेचने वाले भी चढ़े पुलिस के हत्थे

कुरुद/धमतरी: जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक धमतरी धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है.

इस कार्यवाही में कुल 17 चोरी की मोटर सायकलें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद वाहनों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 04 लाख रूपये आँकी गई है.

दिनांक 04.07.2025 को प्रार्थी उत्तम तिवारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उन्होंने ए.यू. बैंक के सामने अपनी हीरो फैशन प्रो (CG-05-X-8420) मोटर सायकल खड़ी की थी, जो कुछ समय पश्चात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई.

पुलिस अधीक्षक धमतरी के स्पष्ट दिशा-निर्देश पर टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पतासाजी की गई. एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की.

मुख्य आरोपी कश्यप पटेल, निवासी अड़ेगा, थाना केशकाल, जिला कोण्डागांव द्वारा पूछताछ में धमतरी सहित अन्य जिलों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया। उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से कुल 17 मोटरसायकलें बरामद की गईं, जिनमें शामिल हैं:
▪️13 – एचएफ डिलक्स
▪️02 – स्प्लेंडर
▪️01 – टी.के.एस. स्पोर्ट्स
▪️01 – पैशन प्रो
चोरी की गई गाड़ियों को आरोपी द्वारा विल्लू कोर्राम एवं गणेश भारद्वाज को बेचे जाने की जानकारी मिलने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया.

कहां-कहां से हुई थी मोटर सायकल चोरी -:

एयू बैंक टिकरापारा पास धमतरी सेदूसरा श्रीराम हॉस्पिटल के पास,तीसरा चटर्जी अस्पताल के पास 04 मोटर सायकल अंगारमोती परिसर गंगरेल से बाकी अन्य जिले कांकेर के चारामा बाजार 07 मोटर सायकल एवं लखनपुरी से 01 कोरर से 02 मोटर सायकल चोरी हुई थी.

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की संपत्ति बरामद होने तथा आरोप सिद्ध होने पर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 174/2025, धारा 303(2), 317(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.

एसपी. धमतरी के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में ये कार्यवाही संपन्न हुई. उनकी त्वरित कार्ययोजना एवं सख्त निर्देशों के चलते अंतरजिला वाहन चोर गिरोह पर नकेल कसने में धमतरी पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई.

Advertisements
Advertisement