जबलपुर: शहर में बढ़ रही लूट और वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रांझी पुलिस ने एक अंतरजिला वाहन चोर व लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लूटी गई एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नकदी के अलावा चोरी की गई कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जब्त वाहन व सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।
24 जून की रात लगभग 1:30 बजे सुजीत दाहिया नामक युवक अपने घर लौट रहा था, तभी तीन बदमाशों ने सतपुला के पास रास्ता रोककर उससे वीवो मोबाइल, पर्स व मोटरसाइकिल (MP 20 NG 4420) लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना के आधार पर रांझी पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने ना केवल लूट की वारदात कबूल की बल्कि रांझी, ग्वारीघाट व अधारताल से 7 मोटर साइकिलें चोरी करने की बात भी स्वीकारी।
लूटी गई स्प्लेंडर बाइक (MP 20 NG 4420), वीवो मोबाइल, पर्स, दस्तावेज व नकदी 470 चोरी की गई 7 अन्य बाइक-MP 20 NG 1208 (रांझी से) MP 20 NH 8002, MP 20 MT 9063, MP 20 MZ 8920 (अधारताल से), MP 20 MJ 3987, MP 20 NK 7491, MP 20 ML 6321 (ग्वारीघाट से)
रांझी, अधारताल, ग्वारीघाट थानों में दर्ज कुल 6 प्रकरणों में धारा 303(2) बीएनएस तथा लूट के मामले में धारा 309(4) बीएनएस एवं धारा 112 (संगठित अपराध) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
1. अमित सिंह गौंड उर्फ चना (21 वर्ष) – निवासी होलीक्रॉस चर्च के पीछे, इंद्रानगर, रांझी
2. अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ बाबू (22 वर्ष) – निवासी वैष्णव स्कूल के पीछे, इंद्रानगर, रांझी
3. विजय यादव उर्फ छोटू पहाड़ी (27 वर्ष) – निवासी इंद्रानगर, रांझी