वेलनिया हत्याकांड: जमीन विवाद बना मौत का कारण, चार आरोपी सलाखों के पीछे

उदयपुर : जिले के झाडोल थाना क्षेत्र के वेलनिया गांव में 21 मई 2025 को हुए एक हिंसक झड़प में धनसिंह नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों, गणपतसिंह, मनोहरसिंह, गजेसिंह और तेजसिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गोपालसिंह ने 21 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात आठ बजे गणपतसिंह, मनोहरसिंह, गजेसिंह और तेजसिंह ने लाठियों, पत्थरों और तलवार से उनके परिवार पर हमला किया, जिसमें उनके पिता धनसिंह, भाई नाहरसिंह और उन्हें गंभीर चोटें आईं। धनसिंह को उदयपुर के एमबीजीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में फलासिया थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया.

 

पुलिस अनुसंधान में सामने आया है कि झगड़े का कारण जमीन विवाद था। मृतक धनसिंह को उनकी काकी ने गोद लिया था और उन्हें ढाई बीघा जमीन दी थी, जिसका इंद्राज उनके नाम नहीं हुआ था। इसी बीच, गणपतसिंह ने उस जमीन के कुछ हिस्से को खरीद कर अपने नाम करा लिया और उसकी जुताई कर दी, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हुआ और यह खूनी झड़प हो गई। मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर अनुसंधान जारी है.

 

Advertisements