निसान इंडिया ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर कार मैग्नाइट का नया स्पेशल कुरो एडिशन लॉन्च कर दिया है. नए एडिशन की खास बात ये है कि इसमें ऑल ब्लैक कलर के साथ-साथ तमाम एडवांस और जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे. ये कार इंडिया में हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा 3XO जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. मजेदार बात ये है कि नए एडिशन की एक्स-शोरूम की कीमत ₹8.30 लाख रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए की टोकन राशि देकर डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. नया एडिशन सभी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है.
स्पेशल एडिशन की बात ये है कि इसे पूरी तरह ओनिक्स ब्लैक कलर में उतारा गया है. इसके विज़ुअल अपग्रेड में नई पियानो ब्लैक ग्रिल, रेजिन ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक डोर हैंडल और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं. इस स्पेशल एडिशन में लेफ्ट फेंडर पर मैग्नाइट ब्रांडिंग के तहत ‘कुरो’ बैज और ब्लैक-आउट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं.
निसान मैग्नाइट के फीचर्स
बाहर के साथ-साथ इसे अंदर से भी पूरी तरह ब्लैक थीम में अपडेट किया गया है. इसमें पियानो-ब्लैक फिनिश वाला गियर शिफ्ट गार्निश, स्टीयरिंग इंसर्ट, सन वाइजर और डोर ट्रिम्स हैं. निसान मैग्नाइट कुरो के साथ स्टैंडर्ड रूप से सेबल ब्लैक वायरलेस चार्जर दे रही है, जबकि एक स्टील्थ-थीम वाला डैश कैम एक एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है. मैग्नाइट कुरो, N-कनेक्टा वेरिएंट पर बनाया गया है. इसमें चस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस साउंड सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं.
निसान मैग्नाइट इंजन ऑप्शन
निसान मैग्नाइट में 71 bhp की और 96 nm टॉर्क जनरेट करने वाला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) इंजन और 98 bhp और 160 nm टॉर्क जनरेट करने वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो NA इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT का ऑप्शन हैं, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन है. ज्यादा माइलेज के चाहत रखने वाले लोग डीलरशिप से CNG किट भी फिट करा सकते हैं. मैग्नाइट में छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESC, TCS, ब्रेक असिस्ट, TPMS और सेफ्टी फीचर्स भी है.