रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से अगले तीन दिन यानी 3 अगस्त तक बारिश फिर से तबाही मचाने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी में येलो अलर्ट दिया है.
1 अगस्त को इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट: रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजनांदगांव, बालोद और गरियाबंद में अति वृष्टि होगी. इस दौरान तूफान के साथ गरज चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
2 अगस्त को यहां होगी बहुत भारी बारिश: शुक्रवार को राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, मुंगेली, बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है.
3 अगस्त को इन जिलों में वेरी हैवी रेन अलर्ट: गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग और बेमेतरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई: छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक 614.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बालोद, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है. बीजापुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा 1406 मिलीमीटर बारिश हुई है. प्रदेश के 9 जिलों में कम बारिश हुई है, जिसमें ज्यादातर जिले सरगुजा संभाग के हैं.